राजनांदगांव: शहर से लगे मोहारा स्थित शिवनाथ नदी पर बने एनीकट के पांच गेट को बदमाशों ने खोल दिए. इसके चलते हजारों लीटर पानी वह कर बर्बाद हो गया. सुबह-सुबह सिंचाई विभाग के कर्मचारी मोहारा एनीकट पहुंचे थे. जहां उन्होंने देखा के पांच गेट खुले हुए हैं. इसकी सूचना उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी, जिसके बाद आनन फानन पांचों गेट को बंद कराया गया, लेकिन तब तक हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद हो चुका था. कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के कांकेर में फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल खोजने के लिए परलकोट जलाशय में पंप लगाकर 41 लाख लीटर पानी बहा दिया था. हालांकि फूड इंस्पेक्टर को करीब 53 हजार की रिकवरी नोटिस जारी करते हुए संबंधित क्षेत्र के एसडीओ को निलंबित कर दिया गया है.
मामले की जांच की जा रही है:इस भीषण गर्मी में इस तरीके की हरकत बिल्कुल भी सही नहीं है. राजनांदगांव नगर निगम पानी खरीदता है, ताकि शहर के लोगों की प्यास बुझाई जा सके. पूरे मामले को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. पुलिस जांच में जुटी है. इस संबंध में महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि "मोहारा गेट से करीब 5 गेट खोलने की खबर मिली. बुधवार शाम को अज्ञात लोगों ने यह काम किया. किसने गेट खोला इसकी जांच की जा रही है."