राजनांदगांव:जिले में कोरोना के आंकड़ें तेजी से बढ़ते जा रहे है. जिले के डोंगरगांव में कोरोना की वजह से 15 दिनों के अंदर तीन सगे भाई-बहन की मौत हो गई है. जिसने नगरवासियों को सदमें में डाल दिया है. बता दें कि तीनों भाई बहन कोरोना से संक्रमित थे और इनमें से बहन सबसे बड़ी थी, जो सेवानिवृत्त शिक्षिका थी. पहले दो भाईयों की मौत राजनांदगांव और रायपुर में इलाज दौरान हुई थी. वहीं मृतकों के बड़ी बहन का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी था. जिनकी इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई.
प्रभारी बीएमओ डॉ.एके बंसोड़ ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शहर के मुक्तिधाम में कोविड-19 के गाइड लाइन के मुताबिक किया गया है. वहीं गुरूवार को एक बार फिर डोंगरगांव में कोरोना का कहर टूटा है. गुरुवार को शहर में 8 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं. इनमें पांच महिलाएं और 3 पुरूष शामिल हैं. इनमें से अधिकतर प्रायमरी कांटेक्ट के मरीज हैं. जबकि एक बैंककर्मी के भी पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार देर रात RT-PCR जांच की रिपोर्ट में भी डोंगरगांव में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें से 3 एक ही परिवार से हैं. जबकि एक वार्ड-15 से है. गुरूवार को जिन आठ संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनमें से ज्यादातर हॉट स्पॉट बने सदर लाइन और उससे लगे किलापारा वार्ड राजनांदगांव से हैं.