छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस चरवाहे के 12 मवेशी ले गए चोर, सांसद से कहा- खोज दीजिए साहब - पुलिस ने झाड़ा पल्ला

जिले के इंदावानी निवासी कुशल धनकर के 12 मवेशियों को 2 जून को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले उड़े, जिसके बाद पीड़ित कुशल ने FIR दर्ज कराया है और मवेशियों को ढूंढने की गुहार लगाई है.

12 मवेशियों की चोरी

By

Published : Jul 8, 2019, 2:00 PM IST

राजनांदगांव: जिले में इन दिनों मवेशी चोर लोगों की परेशानी का सबब बन गए हैं. इंदावानी गांव में चरवाहे के 12 मवेशियों को चोर लेकर लेकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. लेकिन अभी तक चरवाहे के जानवरों का पता नहीं लगा पाई है. जिसके बाद उसने सांसद से गुहार लगाई है.

वीडियो

इंदावानी का रहने वाला कुशल धनकर चरवाहा है. पिछले मंगलवार उसके 12 मवेशी चोर लेकर फुर्र हो गए. मवेशियों में 3 भेड़, 4 बकरे और 6 बकरियां हैं.

पढ़ें: राजनांदगांव: हर घर में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य, नहीं तो होगा जुर्माना

मवेशियों से ही चलाता है गुजारा
कुशल की आय का जरिया मवेशी ही थे. इनका दूध बेचकर वो अपना गुजारा कर रहा था. मवेशियों को चरा कर वो अपने परिवार का पेट पाल रहा था. जानवर चोरी होने की वजह से उसे घर चलाने में भी परेशानी हो रही है.

पुलिस ने FIR दर्ज कर झाड़ा पल्ला
मवेशी मालिक कुशल धनकर ने इस बात की खबर सोमनी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन आरोपियों को ढूंढ नहीं पाए.

पुलिस ने FIR कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया. जिसके बाद थक हार कर मवेशी मालिक ने राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे से गुहार लगाई, जिनसे मवेशियों को ढूंढ निकालने का आश्वासन मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details