छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांवः 4 कोरना मरीज मिलने के बाद सदर लाइन इलाके को किया गया सील

सदर लाइन में 4 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद से इलाके को सील कर दिया गया है. जिसके बाद से सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने आम लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

Rajnandgaon Corona Case
सदर लाइन इलाके को किया गया सील

By

Published : Apr 3, 2021, 9:52 AM IST

राजनांदगांवःनगर के सदरलाइन में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए क्षेत्र को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही जिस एरिया में मरीजों की संख्या अधिक है. वहां अधिकारियों की टीम निरीक्षण कर समझाइश के लिए पहुंची थी.

सदर लाइन में 4 नए कोरोना मरीज मिलने से स्थिति का जायजा लेने नायब तहसीलदार और पुलिस टीम नगर पंचायत की टीम के साथ पहुंची. सभी ने इलाके के लोगों को कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए.

लोगों को दी गई समझाइश

संक्रमित क्षेत्र के 200 मीटर के एरिया में आने वाले दुकानदारों को भी समझाइश दी गई. मौके पर अधिकारियों और दुकानदारों के बीच वाद-विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी, लेकिन समझाने के बाद दुकानदार दुकानें बंद रखने के लिए राजी हो गए. लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आम नागरिकों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

रायपुर: कलेक्टर ने 5 नए कोविड केयर सेंटर बनाने के दिए निर्देश

घर से निकलते समय मास्क का करें प्रयोग

प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. क्षेत्र में 8 लोग बाहर से आये थे. जिनका तत्काल कोविड टेस्ट कराया गया. हालांकि उनका रिपोर्ट निगेटिव आया है. पुलिस की टीम इस क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग करेगी. कंटेनमेंट जोन को सील करने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही कड़ाई से पालन करने को कहा गया है. पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details