छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव में लॉकडाउन बढ़ाने की खबरों का प्रशासन ने किया खंडन

राजनांदगांव में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर टोटल लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है

Lockdown in Rajnandgaon
राजनांदगांव में लॉकडाउन

By

Published : Apr 17, 2021, 11:11 PM IST

राजनांदगांवः एक बार फिर टोटल लॉकडाउन को बढ़ाए जाने की बात कही जा रही है. इससे जुड़ा आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसका प्रशासन ने खंडन किया है. प्रशासन का कहना है कि जो आदेश की कॉपी सरकुलेट की जा रही है. वह प्रशासनिक आदेश नहीं है.

इससे पहले राजनांदगांव में 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी मियाद 19 अप्रैल को खत्म हो रही है. कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि लॉकडाउन को 26 अप्रैल तक नहीं बढ़ाया जा रहा है. अभी इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा है कि अभी सिर्फ 19 अप्रैल तक लॉकडाउन की बात को सही माना जाए.

गलत प्रचार करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि सोशल मीडिया पर आदेश की गलत कॉपी वायरल हो रही है. इस तरह का प्रचार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा है कि उक्त आदेश की कॉपी में उनके हस्ताक्षर नहीं है. ऐसी स्थिति में वायरल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बढ़ा लॉकडाउन, सब्जी-फल मिलेंगे, देखें लिस्ट

टोटल लॉकडाउन की अवधि पर अभी नहीं हुआ फैसला

उन्होंने कहा है कि टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. वर्तमान में जो जिले की स्थिति है उसकी रिपोर्ट लगातार तैयार की जा रही है. अगर स्थिति सकारात्मक रहेगी तो टोटल लॉकडाउन की अवधि नहीं बढ़ाई जाएगी. लेकिन अगर स्थिति खराब हुई तो टोटल लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि रविवार को इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर फैसला किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details