राजनांदगांव:जिले में ग्रामीण लगातार नक्सली दहशत से जूझ रहे हैं. इससे तेंदूपत्ता तोड़ाई का काम एक चुनौती से कम नहीं है. वन विभाग ने इस बात को पहले ही स्वीकार कर लिया है. लेकिन इस बार तेंदूपत्ता तोड़ाई को लेकर वन विभाग ने कई तरीके के फेरबदल करते हुए कर्मचारियों को अलर्ट रहकर काम करने के निर्देश दिए हैं. वहीं तेंदूपत्ता तोड़ाई में कई मानक मापदंडों का पालन करने के लिए कार्यशाला आयोजित कर अफसरों को निर्देश दिए गए हैं.
जिले के मोहला मानपुर इलाके में तेंदूपत्ता की तोड़ाई का काम शुरू होने वाला है. वन विभाग ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन इस बार नक्सली दहशत के कारण तेंदूपत्ता तोड़ाई को लेकर लगातार सवाल उठ रहे थे. इस बीच वन विभाग ने भी कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं.
13.35 करोड़ का किया जाएगा भुगतान