राजनांदगांव: नौतपा के दूसरे दिन सूरज से बरसी आग के चलते प्रदेश में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. जिले में पश्चिम से आ रही गर्म हवा के चलते राजनांदगांव जिला लू की चपेट में आ गया है. भीषण गर्मी के तीखे तेवर नौतपा के दूसरे दिन भी बरकरार है. जिले में पड़ रही गर्मी के चलते यहां का तापमान 47 डिग्री के पार चला गया है. यही वजह है कि तेज गर्मी के बीच अब लू भी चलने लगी है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
लू से लोग बेहाल
एक ओर भीषण गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, वहीं लू के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. पश्चिम दिशा से चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. लोग दोपहर को घरों से निकलने से बच रहे हैं.