राजनांदगांव/खैरागढ़: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन को लेकर अफवाहों का बाजार भी गरम है. यहीं वजह है कि लोग टीका लगवाने से कतरा रहे हैं. ऐसे में ग्राम पंचायत बाजार अतरिया से एक अच्छी खबर है. यहां वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी अब खुद पंचायत ने उठाई है. सरपंच सुमित्रा पाल और सचिव नंदकुमार साहू ने मिलकर पंचायत स्तर पर टीम गठित की है. जो वैक्सीनेशन के काम में सहयोग करेगी. वहीं टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी करेगी.
गठित टीम को फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरजीह दी गई है. जिसमें पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, समूह की महिलाएं और युवा मंडल के युवाओं को शामिल किया गया है. जो गांव में घूम-घूमकर 45 से ज्यादा उम्र के लोगों का सर्वे करेंगे. वहीं उन्हें कोविड वैक्सीनेशन लिए प्रोत्साहित करेंगे. इसके अलावा कोरोना मरीजों का हालचाल जानने उनके संपर्क में रहेंगे. जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है, उसे समय-समय पर दवाइयां उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी इन्हीं फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है.