राजनांदगांव:स्कूल में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन करने में शिक्षकों का पसीना छूट रहा है. सरकारी स्कूल के आधे से अधिक बच्चे न तो ऑनलाइन क्लास में जुड़ पा रहे हैं और न ही ऑफलाइन पढ़ाई में रुचि दिखा रहे हैं. ऐसे में शिक्षकों की परेशानी बढ़ गई है. अब शैक्षणिक गतिविधियों के मूल्यांकन को लेकर शिक्षकों के ऊपर तलवार लटक रही है.
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए करीब 8 महीने से स्कूलों को बंद रखा गया है. ऐसी स्थिति में बच्चों को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई से शिक्षक जोड़ रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई में शुरुआत में तो बच्चों ने उत्साह दिखाया है, लेकिन इसके बाद अब ऑनलाइन पढ़ाई से बच्चे दूर हो रहे हैं. ऑनलाइन पढ़ाई में बच्चों की घटती संख्या से शिक्षा विभाग भी परेशान है. इधर, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक जल्द से जल्द बच्चों के ऑनलाइन गतिविधियों और उपलब्धियों का मूल्यांकन कर रिपोर्ट तैयार करें.
पढ़ें-रायपुर: स्लम एरिया के बच्चों का भविष्य बना रहे ये भाई-बहन