छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद शिक्षक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - राजनांदगांव क्राइम न्यूज

राजनांदगांव के मानपुर ब्लॉक के बोरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ज्ञानेंद्र रामटेके के खिलाफ खड़गांव पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी, जिसपर शिक्षक ने अब कई सबूत पेश किए हैं और पुलिस पर आरोप लगाते हुए तथ्यों की सही जांच नहीं करने की बात कही है.

Teacher accused of raping a minor
शिक्षक पर दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Mar 4, 2020, 2:58 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 4:59 PM IST

राजनांदगांवःनाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र रामटेके के परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. शिक्षक के परिजनों ने मीडिया को कई सबूत दिखाते हुए पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक ज्ञानेंद्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है और उसे जेल भेज दिया है.

दुष्कर्म मामले में पुलिस पर गंभीर आरोप

बता दें, मानपुर ब्लॉक के बोरिया हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षक ज्ञानेंद्र रामटेके के खिलाफ खड़गांव पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी. जिसपर शिक्षक के परिजनों ने तथ्यों की जांच किये बिना कार्रवाई का आरोप लगाया है.

तथ्यों की जांच की मांग

आरोपी शिक्षक के परिजनों का कहना है कि शिक्षक के ऊपर 3 दिनों तक गायब होने का आरोप लगाया गया है, जबकि इस दौरान शिक्षक लगातार ड्यूटी जा रहा था. वहीं नाबालिग को एक संदिग्ध युवक के साथ भी CCTV कैमरे के फुटेज में देखा गया है, जिसकी जांच नहीं की गई है. परिजनों का कहना है कि इस मामले में तथ्यों की जांच होने पर ज्ञानेंद्र निर्दोष साबित होगा.

CCTV फुटेज की जांच की मांग
फिलहाल मामले को लेकर के आरोपी शिक्षक के परिजन एसपी से मिलकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों की मांग है कि मामले में नाबालिग छात्रा के जो CCTV फुटेज मिले हैं इसकी जांच की जाए.

Last Updated : Mar 4, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details