राजनांदगांव: ओपन नेशनल ताइक्वांडो कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब शहर के दीपांशु खोबरागड़े ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने अभी से ही प्रैक्टिस शुरू कर दी है. दीपांशु का कहना है कि ओपन नेशनल ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल लेने के बाद उनका हौसला बढ़ा है और अब उनकी नजरें ओलंपिक पर हैं
शहर के गायत्री स्कूल के 12वीं क्लास में पढ़ने वाले दीपांशु खोबरागड़े ने ओपन नेशनल ताइक्वांडो कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल जीतकर शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है. दीपांशु ने इस कॉम्पिटिशन में 55 किलो वेट कैटिगरी में हिस्सा लिया था. कोलकाता में हुए इस ओपन नेशनल कॉम्पिटिशन से गोल्ड मेडल जीतने के बाद दीपांशु ओलंपिक के लिए काफी एक्साइटेड हैं.