छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

15 हजार के लिए सफाई कर्मचारी की रात भर बर्फ पर बिठाकर पिटाई - 4 आरोपी गिरफ्तार

15 हजार रुपये के लिए सुदखोर ने रात भर एक सफाई कर्मचारी को बर्फ पर बिठाकर उसकी पिटाई कर दी. मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पिटाई के 4 आरोपी गिरफ्तार
पिटाई के 4 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 5:12 PM IST

राजनांदगांव: शहर में सफाई कर्मचारी पर वसूली के नाम पर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. दरअसल, शहर के एक सूदखोर ने एक सफाई कर्मचारी को 6 महीने पहले ब्याज पर पैसे दिए थे और उसकी वसूली के लिए सूदखोर ने मानवता की सारी हदें पार कर दी. आरोपी ने अपने साथियों के साथ सफाई कर्मचारी को निर्वस्त्र कर बर्फ की सिल्ली पर बिठाकर रात भर उसकी पिटाई की है. इसके बाद मामला थाने पहुंचा, जिसपर कार्रवाई करते हुए लालबाग पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अमानवीयता की हद

15 हजार के लिए मारपीट

व्यापारी का नाम राहुल वर्मा है, जिसका गुरुद्वारा चौक पर ऑफिस भी है. यहीं से वो सूदखोरी का धंधा चलाता है. पीड़ित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सफाई कर्मचारी है. जिसने राहुल से 6 महीने पहले 15 हजार रुपए लिए थे. जिसका ब्याज वह हर महीने पटा रहा था, लेकिन पूरा पैसा वसूली के लिए वो पीड़ित पर दबाव बना रहा था.

पढ़ें: राहुल के बयान को बघेल ने ठहराया सही, बोले- PM मोदी का देश से बाहर निकलना तो बंद हो ही गया

मुख्य आरोपी अभी भी फारार

वारदात की रात मारपीट के दौरान किसी तरह पीड़ित वहां से भागने में कामयाब रहा. इसके बाद उसने लालबाग पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी. जिसके बाद शैलेंद्र की मेडिकल जांच कराई गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए CSP मणिशंकर चंद्रा ने तत्काल FIR के आदेश दिए. इसका बाद मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, हालांक मामले में मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

Last Updated : Feb 7, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details