राजनांदगांव: डोंगरगांव के ग्राम जंतर इलाके में गुरूवार को बच्चा चोरी किए जाने की घटना सामने आई है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के मधु साहू के डेढ़ वर्षीय पुत्र गेमन साहू को अज्ञात महिला घर के पास से ही उठाकर ले जा रही थी. जिसे गांव के एक युवक ने देखा और पीछा कर उसे गांव के सीमा के भीतर ही उसे पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे की मां कुसुम साहू खेत गई थी जबकि उसके पिता मधु शाला में पोताई का कार्य कर रहा था.
बच्चा चोरी के आरोप में महिला हिरासत में पढ़ें: भूपेश कैबिनेट की बैठक: अनुपूरक बजट को हरी झंडी, विधायकों और पूर्व विधायकों की बल्ले-बल्ले
बच्चा अपने घर में अपने दादा के साथ था. जिस दौरान घटना हुई वह घर के बाहर खेल रहा था. आरोपी महिला ने सूनेपन का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया था. महिला खुद को ओडिशा का बता रही है. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति है.
थाने में पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम यशोदा सिंह बताया है. वह खुद को श्रीनगर गुढियारी रायपुर की निवासी बता रही थी. वहीं बाद में वह अपने आपको खरियार रोड ओडिशा का होने की बात कहने लगी. उसने अपने भाईयों को इस्पात नगर भिलाई में होने की बात भी कही है. घटना के लगभग 2 घंटे पहले महिला को ग्राम रेंगाकठेरा में एक अन्य व्यक्ति के व्दारा मोटरसाईकिल से छोड़ते देखा गया था. जिसके बाद वह महिला गांव के एक दुकान में भी गई थी. वहीं दो दिनों पूर्व ग्राम पेंडरवानी में भी कुछ बाहरी व्यक्तियों के भिक्षावृत्ति के नाम पर संदिग्ध स्थिति में घूमते देखा गया है. फिलहाल मामले में जांच जारी है.