राजनांदगांव: जिले के घुमका थाना में पूछताछ के लिए लाए गए एक युवक की पुलिस थाने में ही अचानत तबीयत बिगड़ गई, इसके बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. थाने में उसके मुंह से झाग निकलता देख पुलिसकर्मियों ने उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर करने की सलाह दी. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार, हरडुआ निवासी 23 वर्षीय हेमलाल के खिलाफ उसी के गांव के लोगों ने गांव में हो रही चोरियों में शामिल होने की मौखिक शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में पूछताछ करने के लिए 30 अगस्त को हेमलाल को थाने बुलाया और पूछताछ के बाद उसे वापस घर भेज दिया गया था.