राजनांदगांव : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर म्युनिसिपल स्कूल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित किया, लेकिन कार्यक्रम में बहुत सी कुर्सियां खाली नजर आईं.
कांग्रेस के सम्मेलन से कार्यकर्ताओं ने ही बनाई दूरी, खाली कुर्सियों में निपटी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सभा - rajnandgaon news
ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा कार्यक्रम में समर्थक के नाम पर बहुत सी कुर्सियां खाली नजर आई. जो लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस के लिए सांकेतिक खतरा साबित हो सकती है.
कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगों का मानना था कि, सम्मेलन में तकरीबन 15 हजार से ज्यादाकार्यकर्ता मौजूद रहेंगे,लेकिन सभा में 15 हजार से आधे कार्यकर्ता भी नहीं जुटे.बता दें कि राजनांदगांव लोकसभा सीट पर इस बार कांग्रेस ने पूर्व विधायक भोलाराम साहू को चुनावी मैदान में उतारा है. साहू समीकरण को देखते हुए उन्हें टिकट दिया गया है.
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव सीट के लिए भूपेश बघेल की अपनी रणनीति है और वो उस रणनीति पर काम भी कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस का जिला संगठन इसे काफी हल्के में ले रहा है, जिसका उदाहरणसभा में खाली पड़ी कुर्सियां हैं. यही हाल रहा तो कांग्रेस को राजनांदगांव लोकसभा सीट पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.