राजनांदगांव:एक तरफ राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने के लिए कई योजना संचालित कर रही है. वहीं जिले के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, खैरझिटी में पदस्थ प्राचार्य लंबे समय से स्कूल से नदारद है. कहने और कागजी तौर पर तो यहां पर प्रभारी प्राचार्य के पद में पदस्थ हैं, लेकिन स्कूल कभी नहीं आती. जिसके चलते स्कूल में अव्यवस्था और शिक्षकों की मनमानी देखने को मिल रही है. प्रभारी प्राचार्य के स्कूल नहीं आने से नाराज स्कूली छात्रों और ग्रामीणों ने डीईओ दफ्तर पहुंचकर प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ शिकायत की. स्कूल में नियमित प्राचार्य की पदस्थापना करने की मांग की है. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
दरअसल, राज्य सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के बाद स्कूलों को खोलने की अनुमति मिली. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालित करने की अनुमति दी, ताकि बच्चों का भविष्य बन सके और लंबे समय के बाद स्कूली छात्र-छात्राएं स्कूल पढ़ने जा रहे हैं.
बता दें कि जुलाई 2017 में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खैरझिटी में प्राचार्य इंदुमती मिश्रा को प्रभारी प्राचार्य के तौर पर नियुक्त किया गया था. ऐसे में स्कूल में स्थाई प्राचार्य ना होने के कारण शिक्षक अपनी मनमानी चला रहे हैं. स्कूल खुले लगभग 2 महीने हो गया है लेकिन प्राचार्य द्वारा अभी तक स्कूल में पढ़ाई संचालन के लिए शिक्षकों की बैठक नहीं ली गई. वहीं 2 माह में 12वीं बायोलॉजी और केमिस्ट्री की पढ़ाई ही नहीं हो रही है. प्राचार्य ना तो 15 अगस्त 26 जनवरी सहित स्कूल के अन्य कार्यक्रमों में शामिल होते हैं. इस कारण स्कूल में परेशानियां हो रही हैं.