छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: आपदा बनी अवसर, राजनांदगांव की काजल के कोरोना काल में आत्मनिर्भर बनने की कहानी - काजल गोसाई राजनांदगांव

राजनांदगांव के गंज चौक के पास रहने वाली 21 साल की काजल गोसाई शहर के एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसे नौकरी से निकाल दिया गया. काजल ने हार नहीं मानी और अपनी ही सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स की एक छोटी सी दुकान खोल ली. काजल आज डिप्रेशन के दौर में युवाओं के लिए एक मिसाल बनकर सामने आई है, जिसने आपदा में भी आत्मनिर्भरता के अवसर ढूंढ निकाले.

kajal gosai rajnandgaon news
काजल गोसाई

By

Published : Jul 18, 2020, 8:59 AM IST

राजनांदगांव: कोरोना संकट काल ने कई लोगों से उनका रोजगार छीन लिया. लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई, लेकिन इस आपदा के बीच भी अवसर ढूंढने वाली काजल गोसाई ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की. राजनांदगांव के गंज चौक के पास रहने वाली 21 साल की काजल गोसाई शहर के एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करती थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसे नौकरी से निकाल दिया गया. नौकरी से निकाले जाने के बाद काजल ने हार नहीं मानी.

काजल ने ठान लिया कि जिस कोरोना वायरस ने उनकी नौकरी छीनी है, वे उस वायरस को ही खत्म करने का व्यापार शुरू करेंगी. काजल ने गंज चौक में ही अपनी एक छोटी सी सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स की दुकान खोल ली. खुद की सोच और कम लागत की इस दुकान से काजल खुश हैं. वहीं अब किसी की मदद लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती. वह जितना अपनी नौकरी से कमाती थी, उससे ज्यादा पैसा इस छोटी सी दुकान से कमा रही है.

आपदा बन गई अवसर

लॉकडाउन में मालिक ने नौकरी से निकाला

21 साल की उम्र में कभी काजल अपने घर से सुबह-सुबह तैयार होकर काम के लिए निकल पड़ती थी, लेकिन कोरोना काल ने उसकी पूरी दुनिया बदल दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन के बाद काजल को नौकरी से निकाल दिया गया. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली काजल इसके पहले कि कुछ समझ पाती, उसके हाथ से नौकरी जा चुकी थी. कारण पूछने पर मालिक से जवाब मिला कि कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में आर्थिक हालात खराब हो चुके हैं, अब नौकरी पर लोगों को रखना संभव नहीं है. मालिक का जवाब सुनकर काजल निराश नहीं हुई, उसने जल्द ही कोरोना वायरस से लड़ने वाले सामानों की ही छोटी सी दुकान खोल ली.

आपदा में आत्मनिर्भर बनने की कहानी

राजनांदगांव शहर में भी लॉकडाउन के बाद छोटे-बड़े सभी उद्योगों और व्यापारों को आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान हुआ है. यही वजह है कि कई लोगों की नौकरियां चली गई. बेरोजगारी बढ़ने से लोग डिप्रेशन में जा रहे हैं, लेकिन काजल ने विपरीत हालातों से लड़कर अंधेरे को रोशनी में बदल दिया.

'12 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से मिलते थे पैसे'

काजल गोसाई ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि उनके घर में 4 सदस्य हैं. हर सदस्य कोई ना कोई काम करता है और सभी मिलजुल कर घर चलाते हैं. उनका कहना है कि नौकरी में उन्हें बेहद कम पैसे मिलते थे. महज 12 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से उनको पैसे मिलते थे, लेकिन अब अपनी छोटी सी दुकान शुरू करने के बाद काजल अच्छा व्यापार कर रही हैं. इससे उनकी आमदनी भी अच्छी हो रही है, साथ ही सुकून भी है.

काजल बताती हैं कि पहले जिस प्रिंटिंग प्रेस में वह काम करती थी, वहां घंटे के हिसाब से पैसे तो मिलते ही थे और अगर किसी दिन पहुंचने में देरी हो जाती थी, तो सैलरी भी काट ली जाती थी. महीनेभर में वह 2 हजार रुपए भी नहीं कमा पाती थी.

काजल ने आपदा को अवसर में बदला

'महिलाओं का सशक्त होना सबसे ज्यादा जरूरी'

सामाजिक कार्यकर्ता और बीजेपी नेता संगीता सोनी का कहना है कि काजल जैसी युवा प्रतिभा, महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल कर रही हैं. आत्मनिर्भर होकर वह अपने घर-परिवार के साथ ही अपने क्षेत्र को भी मजबूती प्रदान कर रही हैं. संगीता का मानना है कि महिलाओं का सशक्त होना सबसे ज्यादा जरूरी है और ऐसी प्रेरणा लेकर समाज की महिलाएं कई उम्दा काम कर सकती हैं.

राजनांदगांव की काजल गोसाई

पढ़ें - SPECIAL: कोरोना काल में डबल जिम्मेदारियों के साथ भी मुस्कुरा रही हैं ये वॉरियर्स

युवाओं के लिए काजल बनी प्रेरणा

शहर के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देने वाले नागेश यदु का कहना है कि वह लगातार शिविर लगाकर युवाओं को अपने संगठन के माध्यम से आत्मनिर्भर होने के लिए मोटिवेट करते रहते हैं. शहर की काजल ऐसे ही युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. काजल उन युवाओं के लिए मिसाल है, जो थोड़े से पैसे कमाने के लिए अपनी माटी छोड़कर दूसरे राज्य और विदेशों में चले जाते हैं. उनके लिए यह एक सीख है कि अपने क्षेत्र में रहकर भी मुश्किलों से लड़कर आत्मनिर्भर बना जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details