राजनांदगांव/डोंगरगांव: शहर में पहली बार राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन वुडन कोर्ट में किया जा रहा है. टूर्नामेंट लिए डीएसए बैडमिंटन ग्रुप की ओर से तैयारियां जोरों पर हैं. यह प्रतियोगिता नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल भवन में 18, 19 और 20 फरवरी को होगी. इस स्पर्धा में दो आयु वर्ग जिसमें 35 साल से और 35 से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं.
डीएसए बैडमिंटन ग्रुप के सदस्यों की ओर से लगातार 3 साल से बैडमिंटन खेल से नगर की पहचान बनाने की कोशिश की जा रही है. उनकी मेहनत अब रंग लाई है और 2 वुडन बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार हैं. इस प्रतियोगिता में पहली बार राज्य के बाहर से खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है. तीन दिन तक चलने वाली इस स्पर्धा में राज्य के एकेडमी के 4 एकल खिलाड़ियों को भी न्योता भेजा गया है, जो आपस में ही प्रदर्शनी लीग मैच खेलेंगे.