राजनांदगांव:डोंगरगांव नगर पंचायत में स्टेट हाई-वे बारिश के मौसम आते ही नालों के पानी से लबालब भर जाता है. इसे ठीक कराने के लिए नगर पंचायत की ओर से हर साल बड़े-बड़े दावे और प्लानिंग किये जाते हैं, हर साल इन दावों की पोल प्री-मानसून की बारिश में ही खुल जाती है.
सोमवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब नगर में करीब डेढ़ घंटे तक बारिश हुई. बारिश ने एक बार फिर नगर पंचायत की पोल खोलकर रख दी और नाली का पानी हाई-वे पर बहने लगा. इसके कारण राहगीरों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ा.
पढ़ें:-टोटल लॉकडाउन का उल्लंघन, बिना मास्क सड़कों पर दिख रहे हैं लोग
दरअसल, शहर का मुख्य नाला वर्षों से जाम है, जिसकी वजह से कुछ देर की बारिश में ही नाला ओवर फ्लो होने से पानी स्टेट हाई-वे पर बहने लगता है. जिसे आज तक ठीक नहीं कराया जा सका है. हालांकि, हर बरसात में नगर पंचायत के लोग इसे ठीक कराने का दावा करते हैं.
पढ़ें:-टोटल लॉकडाउन में शराब दुकान खोलने का बीजेपी ने किया विरोध
नगर पंचायत ने बरसात को लेकर कोई प्लानिंग अभी तक नहीं की है और न ही आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए कोई संसाधन है. पानी जाम होने की समस्या मुख्य नाली के साथ-साथ शहर की छोटी-बड़ी सभी नालियों में है, जहां बरसात होते ही कुछ देर में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ जाता है और इसे पार कर घर-दुकान तक लोगों को मजबूरी में आना जाना पड़ता है. इस गंदे पानी की वजह से लोगों में बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना हुआ है.