राजनांदगांव: 73 साल पुराने देव आनंद जैन स्कूल को बंद किए जाने की खबर पर विराम लग गया है. मामले में राज्य शासन ने स्कूल को यथावत संचालित करने के आदेश दिए हैं. इस स्कूल को शत-प्रतिशत अनुदान मिली हुई थी. इसकी वजह से पालक संघ ने इस स्कूल को बंद किए जाने पर विरोध किया था, जिसे राज्य शासन ने मान लिया है.
बंद नहीं होगा आजादी से पहले का देव आनंद जैन स्कूल, शासन का आदेश - गरीब बच्चे
देव आनंद जैन स्कूल को 2 साल से बंद करने को लेकर लगातार संस्था द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. मामले में राज्य शासन ने स्कूल को यथावत संचालित करने के आदेश दिए हैं
देव आनंद जैन स्कूल को 2 साल से बंद करने को लेकर लगातार संस्था द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. इसी बीच आचार संहिता के दौरान स्कूल बंद किए जाने को लेकर एक आदेश की कॉपी भी स्कूल की दीवार पर लगाई गई थी, जिसका पालक संघ ने विरोध किया था. इसके बाद राज्य शासन ने अब आदेश जारी कर स्कूल को यथावत संचालित करने को कहा है.
मुफ्त में मिलेगी शिक्षा
पालक संघ का कहना है कि राज्य शासन के इस आदेश से गरीब बच्चों को बहुत राहत मिली है. इस आदेश से गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा मिलेगी. राज्य शासन ने अनुदान प्राप्त संस्थाओं को फिर से जीवित किए जाने को लेकर जो कदम उठाया है वो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा योगदान है.