राजनांदगांव : शहर की ख्याति प्राप्त लोक कला को समर्पित संस्था 'गोधना' ने पंडित गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में 'जानी चोर' नाटक का मंचन किया. इसके जानी चोर नामक पात्र ने इंसान के अंदर की बुराई को खत्म करके व्यक्ति के भीतर की अच्छाइयों को समाज के सामने लाने की कोशिश की. नाटक के मंचन को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. दर्शकों को नाटक का प्रभावी मंचन काफी पसंद आया. वहीं लोगों को इस नाटक से प्रेरणा भी मिली.
ख्याति प्राप्त संस्था 'गोधना' ने 'जानी चोर' नाटक का मंचन किया 'बुराइयों को दूर किया जा सकता है'
नाटक के डायरेक्टर रामशरण वैष्णव का कहना है कि 'इस नाटक के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है. हर व्यक्ति के भीतर एक अच्छा इंसान होता है, उसे समाज के सामने कैसे लाया जाए. इस पर जोर देते हुए नाटक की रचना की है'.
पढ़ें :राजनांदगांव: बूढ़ा सागर तालाब की जांच रिपोर्ट पर उठे सवाल
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद पांडेय रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वेयर हाउस के पूर्व चेयरमैन नीलू शर्मा ने की.