छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खैरागढ़: बारिश से सोयाबीन की फसल हुई बर्बाद, मुआवजे की मांग

लगातार हो रही बारिश ने सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है. खेतों में पानी भरने से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुआवजे की मांग की है.

Crop wasted due to rain
बारिश से फसल बर्बाद

By

Published : Sep 5, 2020, 4:45 PM IST

खैरागढ़/राजनांदगांव:जिले में हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए खुशखबरी के साथ परेशानी भी लेकर आई है. क्योंकि बारिश से जहां धान की फसलों को फायदा पहुंच रहा है. वहीं सोयाबीन और उड़द सहित अन्य दलहन फसलों को नुकसान हुआ है. खासतौर पर सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा सबसे ज्यादा क्षति उन किसानों को हुई है, जिनकी जमीन नदी, नालों के किनारे हैं.

खेतों में पानी भरने से गलन की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बारिश के कारण किसानों की नींद उड़ी हुई है. किसानों का कहना है कि फसल को हुए नुकसान का सर्वे होना चाहिए. इसे लेकर प्रभावित किसानों ने छुईखदान एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है.

मुआवजे की मांग

बीते दिनों हुई बारिश से सोयाबीन की फसलों को नुकसान पहुंचा है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों ने एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा को ज्ञापन सौंपकर बीमा कंपनी और कृषि विभाग तक अपनी समस्याएं पहुंचाई हैं. वहीं फसल नुकसान के मुआवजे की मांग की है.

पढ़ें-बेमेतरा: तनाछेदक कीट के प्रकोप से झुलसी धान की फसल, किसान परेशान

कीट के प्रकोप से परेशान किसान

बारिश के बाद अब कीट का प्रकोप बढ़ रहा है. बारिश रुकने के बाद दलहन फसलों में कीट लग रहे हैं. खासतौर पर सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details