खैरागढ़/राजनांदगांव:जिले में हो रही लगातार बारिश किसानों के लिए खुशखबरी के साथ परेशानी भी लेकर आई है. क्योंकि बारिश से जहां धान की फसलों को फायदा पहुंच रहा है. वहीं सोयाबीन और उड़द सहित अन्य दलहन फसलों को नुकसान हुआ है. खासतौर पर सोयाबीन की फसल को ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसके अलावा सबसे ज्यादा क्षति उन किसानों को हुई है, जिनकी जमीन नदी, नालों के किनारे हैं.
खेतों में पानी भरने से गलन की वजह से फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. बारिश के कारण किसानों की नींद उड़ी हुई है. किसानों का कहना है कि फसल को हुए नुकसान का सर्वे होना चाहिए. इसे लेकर प्रभावित किसानों ने छुईखदान एसडीएम डॉ. दीप्ति वर्मा को ज्ञापन सौंपा है. किसानों ने फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है.
मुआवजे की मांग