छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: अवैध संबंध के शक में बेटे ने की मां और बहन की हत्या - rajnandgaon news

राजनांदगांव के जोब गांव में एक बेटे ने अपनी मां और अपनी बहन की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बताया है कि उसे अपनी बहन के अवैध संबंध होने का शक था, जिस कारण उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया है.

Son murdered mother and sister
बेटे ने की मां और बहन की हत्या

By

Published : Nov 18, 2020, 2:59 AM IST

Updated : Nov 18, 2020, 11:44 AM IST

राजनांदगांव: रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने अपनी मां और बहन की हत्या कर दी है. आरोपी को छुईखदान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने देर रात मां और बहन की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद से आरोपी मामले में कोई भी जानकारी नहीं होने की बात कह रहा था. इस बीच पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें:बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा के बयान पर JCCJ प्रवक्ता भगवानू नायक का पलटवार

जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना इलाके के जोब गांव में रहने वाले 40 साल के हरिहर जंघेल ने अपनी मां कुंज जंघेल और बहन चंद्रिका जंघेल के सिर पर लोहे का रॉड मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि कुंज जंघेल और बहन चंद्रिका जंघेल एक साथ एक ही घर में रहते थे. बहन की शादी होने के बाद वह ससुराल छोड़ मायके में ही अपनी मां के साथ रहती थी. इस बीच भाई को उसके अवैध संबंधों की खबर लगी, तो उसने मां सहित बहन की हत्या कर दी.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि बहन चंद्रिका के गांव के एक युवक के साथ अवैध संबंध थे. उसे बार-बार मना करने पर वह नहीं मान रही थी. वारदात से पहले उसका बहन के साथ विवाद भी हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि आवेश में आकर उसने उसकी हत्या कर दी. बीच-बचाव कर रही मां को भी उसने मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

सीएसपी मणिशंकर चंद्रा का कहना है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले पुलिस को आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

Last Updated : Nov 18, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details