छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट - chhattisgarh news

राजनांदगांव के मांदरी गांव में खाना बनाने को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बेटे ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

son killed mother in rajnandgaon
राजनांदगांव पुलिस स्टेशन

By

Published : Aug 28, 2020, 11:16 AM IST

राजनांदगांव:मानपुर के मांदरी गांव में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, हिरदा बाई का बुधवार शाम को खाना बनाने को लेकर बेटे से विवाद हो गया था. विवाद के बाद आक्रोशित बेटे राजेश ने अपनी मां हिरदा बाई पर लात-घूसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं बेटे ने बेदर्दी से मां को मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें- कोरबा में चोरों का आतंक, दो दुकान और एक मकान में किया हाथ साफ


आरोपी की पत्नी गई थी मायके

घटना की जानकारी पुलिस को पड़ोसियों ने दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी राजेश को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक, घटना के समय मां और बेटे ही घर पर मौजूद थे, जबकि राजेश की पत्नी अपने मायके गई हुई थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details