राजनांदगांव:मानपुर के मांदरी गांव में खाना बनाने को लेकर हुए विवाद के बाद एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, हिरदा बाई का बुधवार शाम को खाना बनाने को लेकर बेटे से विवाद हो गया था. विवाद के बाद आक्रोशित बेटे राजेश ने अपनी मां हिरदा बाई पर लात-घूसों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वहीं बेटे ने बेदर्दी से मां को मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें- कोरबा में चोरों का आतंक, दो दुकान और एक मकान में किया हाथ साफ