राजनांदगांव: प्रदेशभर के सभी जिले कोरोना की दूसरी लहर के चपेट में आ चुके हैं. रोजाना कोरोना के एक्टिव मरीजों और कोरोना से मौत के भयावह आंकड़े सामने आ रहे हैं. संकट की इस घड़ी में जिले में कुछ समाज सेवी संगठन सामने आ रहे हैं. ये संगठन कोविड केयर सेंटर में मरीजों की सहूलियत के लिए उपकरण मुहैया करा रहे हैं. श्रीराम गौसेवा समिति के सदस्यों ने वॉटर प्यूरीफायर भेंट किया है. जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को शुद्ध पेयजल मिल सके.
होम आइसोलेट हुए मरीजों को पहुंचा रहे भोजन
खैरागढ़ के समाज सेवी कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. शहर में होम आइसोलेट मरीजों के लिए श्रीराम गौसेवा समिति घर तक भोजन की व्यवस्था करा रही है. 15 दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों में 45 से अधिक घरों तक समिति के सदस्य भोजन पहुंचा रहे हैं.
मरीजों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
समिति के सदस्यों ने बताया कि वॉटर प्यूरीफायर की मदद से मरीजों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. जिससे जल्द ही उनकी सेहत में सुधार हो पाएगा. अगर प्यूरीफायर मशीन में किसी तरह की परेशानी होती है तो समिति ही इसका मरम्मत कार्य कराएगी.
ईटीवी भारत की अपील, आप भी करें जरूरतमंदों की मदद
कोरोना की दूसरी लहर से पूरे देश में हाहाकार मची हुई है. शासन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. ईटीवी भारत आपसे अपील करता है कि कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में आप भी भागीदार बनिए. अपने आसपास के जरूरतमंद लोगों की मदद की कीजिए. समाज सेवी संगठनों को जरूरतमंद लोगों की जानकारी पहुंचाइए.
रायपुर में भी संस्थाएं कर रहीं मदद
राजधानी में लॉकडाउन के दौरान कई समाज सेवी संगठन और रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एक बार फिर एक्टिव हो गई है. लॉकडाउन में हर रोज 5 हजार खाने के पैकेट बना कर जरूरतमंदों और गरीबों में बांटे जा रहे हैं. सामाजिक संगठनों द्वारा शहर के अलग-अलग इलाकों में भोजन की व्यवस्था की जा रही है. जिनमें सड़कों में रहने वाले, मानसिक रूप से विक्षिप्त लोगों को भी भोजन पहुंचाया जा रहा है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है