राजनांदगांव : शहर में संचालित बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जनधन योजना से आए खाते में राशि के लिए लोगों की भीड़ बैंकों में इक्ट्ठा हो रही है. लोग 500 रुपये के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. वहीं बैंक प्रबंधक और जिला प्रशासन भी इसे रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं.
खाते में आए 500 रुपए के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग ! - rajnandgaon news
राजनांदगांव के बैंकों में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो रही है. इसके पीछे वजह जनधन खाते में आए 500 रुपये हैं और इन्हें लेने के लिए बैंकों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुट रही है.
दरअसल, केंद्र सरकार ने गरीब तबके के लोगों को जनधन खातों के माध्यम से 500 रुपये की राशि उनके अकाउंट में ट्रांसफर की गई है. ताकि लोगों की मदद हो सके. लेकिन लोग रुपये निकालने के लिए लगातार बैंक पहुंच रहे हैं और लॉकडाउन के सारे नियम की धज्जियां उड़ रही हैं. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा और भी बढ़ रहा है.
यहां पर ऐसी ही स्थिति
शहर के कई बैंकों में ऐसी ही स्थिति देखने को मिल रही है, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग नहीं कर रहे हैं. इस मामले को लेकर के SDM मुकेश रावटे का कहना है कि बैंक प्रबंधकों को इसके लिए निर्देश दिए जाएंगे.