राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण ने शहर को जकड़ लिया है. शहर कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर लॉकडाउन कर दिया गया है. अभी भी लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. यहां सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले हुए हैं. वहीं बाकी दुकानों के खालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस वजह से शहर का व्यापार पूरी तरह ठप हो चुका है. व्यापारियों की कमर टूट चुकी है. बड़े व्यापारी जैसे-तैसे मैनेज कर ही लेंगे, लेकिन छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारियों की हालत खस्ता हो गई है.
ये कैसा लॉकडाउन, सिर्फ व्यापारियों पर लगाम, बाकी सब बेलगाम ! - छत्तीसगढ़ में कोरोना
कोरोना संक्रमण के कारण खैरागढ़ में लगे लॉकडाउन से अब छोटे दुकानदारों को रोजी-रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है. खास बात यह है कि शहर में सिर्फ दुकानों को बंद किया गया है. व्यापारी कह रहे हैं, यह कैसा लॉकडाउन है. जहां सिर्फ दुकानें बंद हैं. लोगों के आवागमन में कोई रोक नहीं है.
खैरागढ़ में पूर्ण लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के कारण खैरागढ़ में लगे लॉकडाउन से अब छोटे दुकानदारों को रोजी रोटी के लिए सोचना पड़ रहा है. खास बात यह है कि शहर में सिर्फ दुकानों को बंद किया गया है. वहीं लोग बेफिक्री से सड़कों पर टहल रहे हैं. मौज-मस्ती भी कर रहे हैं. यहीं वजह है कि व्यापारी कह रहे हैं, यह कैसा लॉकडाउन है. जहां सिर्फ दुकानें बंद हैं. लोगों के आवागमन में रोक नहीं है.
Last Updated : Jul 3, 2020, 11:06 PM IST