छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आरोपी, SP ने 6 आरक्षकों को किया सस्पेंड

कड़ी सुरक्षा के बाद भी दुष्कर्म का आरोपी जिला न्यायालय से फरार होने में कामयाब हो गया. मामले में एसपी ने छह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

Accused of rape escaped from court
आरोपी फरार

By

Published : Jan 7, 2020, 6:33 PM IST

राजनांदगांव :जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी जिला न्यायालय परिसर में 2 जवानों को चकमा देकर फरार हो गया. मामले में SP बी. एस. ध्रुव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. वहीं मामले में जांच के आदेश जारी करते हुए CSP श्याम सुंदर शर्मा को जांच का जिम्मा सौंपा है.

दरअसल, लालबाग पुलिस सोमवार को जिला न्यायालय में नाबालिग से रेप के आरोपी 20 वर्षीय बिट्टू सिंह को पेशी के लिए अपने साथ कोर्ट लेकर पहुंची थी. इस दौरान 2 जवानों की सुरक्षा में बिट्टू थाने से जिला न्यायालय पहुंचा, लेकिन वो लगातार फरार होने के मौके तलाश रहा था इसी बीच वो हथकड़ी से अपना हाथ निकालने में कामयाब हुआ और पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया. SP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

इन पुलिसकर्मियों पर जांच के आदेश
एएसपी यू.बी.एस चौहान ने बताया कि, 'मामले में एसपी ने सहायक उपनिरीक्षक चन्द्र कुमार जागृत, क्रिस्टोफर कुजूर, आरक्षक प्रकाश यादव, मानव सोनकर, महेंद्र साहू और आरक्षक संदीप कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं घटना की प्राथमिक जांच के लिए सीएसपी श्याम सुंदर शर्मा को आदेशित किया गया है. CSP जांच रिपोर्ट तैयार कर एसपी को सौंपेंगे. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details