छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : शुभम हत्याकांड मामले में पिता ने कहा- मेरी जान को खतरा - शुभम हत्याकांड मामले के आरोपी

शुभम हत्याकांड मामले में मृतक के पिता आरके नामदेव ने शहर के शातिर बदमाशों पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है.

शुभम हत्याकांड मामला

By

Published : Aug 24, 2019, 8:34 AM IST

Updated : Aug 24, 2019, 2:12 PM IST

राजनांदगांव:शहर के सबसे चर्चित हत्याकांड के पीड़ित नामदेव ने पत्रकार वार्ता लेकर पुलिस और शहर के शातिर बदमाशों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुभमके पिता आरके नामदेव ने शहर के मुख्य नेपाली और गोलू मारवाड़ी सहित जेल प्रहरी संदीप चंदेल पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में इन तीनों लोगों की भूमिका संदिग्ध है.

शुभम हत्याकांड मामला

इस हत्याकांड के पूर्व मृतक के पिता नामदेव रेप केस में कोर्ट की रिमांड पर जेल में थे. इस दौरान मुंकु नेपाली और गोलू मारवाड़ी सहित जेल प्रहरी संदीप चंदेल से रेप केस के मामले में 5 लाख में सेटलमेंट करने को लेकर दोनों के बीच सौदा हुआ था. इसके बाद जेल प्रहरी संदीप चंदेल की मदद से यह रकम उन्हें मिली, लेकिन मामले में समझौता नहीं हुआ. इसके चलते पिता ने मीडिया को इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि पैसा नहीं देने के चलते उनके पुत्र शुभम की हत्या कर दी गई है.

पढ़ें: आर्थिक तंगी से परेशान बुजुर्ग बन गया चोर, उड़ाए सोने-चांदी के गहने

'मेरी जान को खतरा है'
पीड़ित ने कहा कि इस खुलासे के बाद उनकी जान को खतरा है और अगर भविष्य में उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए मुंकु नेपाली गोलू मारवाड़ी और जेल प्रहरी संदीप चंदेल ही जिम्मेदार होंगे.

पुलिस जांच पर सवाल
नामदेव ने पुलिस जांच को लेकर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद जांच में लगातार लालबाग पुलिस में पदस्थ रहे पुलिस अधिकारियों ने ढील रवैया बरता है. अफसरों ने फॉरेंसिक जांच तक नहीं कराई. इसके अलावा पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी सही तरीके से नहीं खंगाले. ऐसे कई पहलुओं पर पुलिस केवल हवा हवाई तरीके से काम करती रही, जिसका नतीजा यह है कि शुभम हत्याकांड आज भी एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है और उसके हत्या के आरोपी खुलेआम शहर में घूम रहे हैं.

Last Updated : Aug 24, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details