छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

श्रीलंका से अयोध्या जा रही भगवान श्रीराम की चरण पादुका पहुंची राजनांदगांव, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब - Ram Mandir Ayodhya

Shri Ram Charan Paduka in Rajnandgaon श्रीलंका के सीता माता मंदिर से निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा मंगलवार को राजनांदगांव पहुंची. इस अवसर पर भगवान श्रीराम के चरण पादुका के स्वागत में पूरा शहर उमड़ पड़ा. नगर भ्रमण के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम के जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. Ram Mandir Ayodhya

Shri Ram Charan Paduka
श्रीराम की चरण पादुका पहुंची राजनांदगांव

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 5:00 PM IST

राजनांदगांव: श्रीलंका के अशोक वाटिका स्थित सीता माता मंदिर से भगवान श्रीराम के चरण पादुका की शोभायात्रा निकाली गई है. यह शोभायात्रा श्रीलंका से आयोध्या जा रही है. शोभायात्रा मंगलवार को राजनांदगांव पहुंची है. इस अवसर पर चरण पादुका के स्वागत में राम भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा.

नगर भ्रमण पर निकली श्री राम जी की शोभायात्रा: राजनांदगांव के गायत्री मंदिर से श्री राम जी की चरण पादुका की भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली. शहर के अलग-अलग जगहों पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया गया. यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हनुमान मंदिर में समाप्त हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में श्री राम भक्त शामिल हुए और जय श्री राम के जयकारे के साथ शोभायात्रा संग चलते रहे.

चरण पादुका को अयोध्या में करेंगे स्थापित: श्रीलंका से अयोध्या तक भव्य शोभायात्रा की शुरुआत हुई है. यह शोभायात्रा देश के आठ राज्यों से होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. यह शोभायात्रा 15 दिसंबर को निकाली गई है, जो 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगी. जहां भगवान के चरण पादुका को आयोध्या के श्री राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

सैकड़ों की संख्या में पैदल अयोध्या जा रहे राम भक्त: श्रीलंका के सीता माता मंदिर से चरण पादुका लेकर राम भक्त पैदल चल रहे हैं. 10 हजार से अधिक किलोमीटर की इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोग पैदल चलते हुए अयोध्या जा रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों और शहरों में इस शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जा रहा है. भगवान श्रीराम के चरण पादुका की पूजा अर्चना की जा रही है. श्री राम जन्मभूमि में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही इस चरण पादुका को भी स्थापित किया जाएगा.

बलरामपुर पहुंचा अयोध्या राम मंदिर अक्षत कलश, शोभायात्रा निकालकर भव्य स्वागत
रायपुर में अयोध्या से आए अक्षत कलश का भव्य स्वागत, महामाया मंदिर में किया गया अक्षत कलश वितरण
अयोध्या से श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का अक्षत कलश पहुंचा बैकुंठपुर, जय श्रीराम जय जय श्रीराम के जयघोष से गूंजा शहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details