राजनांदगांव: शहर में गुरुवार रात 12 बजे से टोटल लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसका व्यापारियों ने खुला विरोध किया है. इस बार व्यापारियों ने अलग तरीके से विरोध किया. शहर के व्यापारियों ने अपनी दुकानों के शटर तो गिरा दिए हैं, लेकिन शटर में प्रशासन के विरोध में तख्तियां लगा दी है. जिस पर स्पष्ट तौर पर लिख दिया गया है कि व्यापारी टोटल लॉकडाउन का विरोध कर हैं, लेकिन प्रशासन को सहयोग करने के नाम पर दुकानें बंद कर रहे हैं.
चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने एक दिन पहले ही बैठक कर त्योहारी सीजन में टोटल लॉकडाउन किए जाने को लेकर विरोध जताया है. बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने पूरे मामले को लेकर चर्चा की और प्रशासन के इस फैसले को बेतुका बताया. इसके बाद व्यापारियों ने कलेक्टर से भी चर्चा की और टोटल लॉकडाउन शहर में लागू नहीं किए जाने को लेकर निवेदन भी किया. व्यापारियों की मांग को दरकिनार करते हुए प्रशासन ने टोटल लॉकडाउन किए जाने का फैसला यथावत रखा.
पढ़ें- राजनांदगांव में आज से पूर्ण लॉकडाउन लागू, जानिए कौन-कौन सी सेवाएं हैं प्रभावित