राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास और श्रम विभाग मंत्री शिवकुमार डहरिया राजनांदगांव दौरे पर हैं. राजनांदगांव नगर निगम परिसर में आयोजित लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में शिवकुमार डहरिया शामिल हुए. डहरिया ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र और चेक दिया. इस बीच डहरिया ने निगम कर्मचारियों के वेतन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
नगर निगम कर्मचारियों के वेतन की शिकायत नहीं: शिव कुमार डहरिया ने कहा सभी योजनाएं प्रदेश में लागू है. ये योजनाएं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नगरीय निकाय क्षेत्र के लोगों के जीवन स्तर में सुधार ला रही है. लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं हैं, वह गुणवत्ता पूर्ण रूप में मिले. इसके लिए सरकार काम कर रही है. वहीं, नगर निगम में 3 महीने से कर्मचारियों को वेतन ना मिलने पर डहरिया ने कहा कि कोई शिकायत नहीं मिली है. कोई व्यक्तिगत शिकायत हो तो बता सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के सरकार में तो आठ नौ महीने कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलता था. अब हमारी सरकार में हर महीने की 7 तारीख को कर्मचारियों को वेतन दे दिया जा रहा है.