छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बसंतपुर में संचालित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को पेंड्री में किया शिफ्ट, मरीज हुए परेशान - BJP President Madhusudan Yadav

बसंतपुर में संचालित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल स्थित जिला अस्पताल को पेंड्री स्थित नए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. जिसके कारण यहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाया है.

shifted-medical-college
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को पेंड्री में किया शिफ्ट

By

Published : Aug 30, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 4:24 PM IST

राजनांदगांव:बसंतपुर में संचालित मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को पेंड्री स्थित नए मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. बसंतपुर अस्पताल को जिला अस्पताल के रूप में संचालित किया जा रहा है. जिसके चलते यहां आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है.

अस्पताल को शिफ्ट करने पर भड़के लोग

वहीं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कांग्रेस सरकार पर मेडिकल कॉलेज में जिला अस्पताल को शिफ्ट करने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल का अस्तित्व को कांग्रेस सरकार ने खत्म कर दिया. यहां पर इलाज कराने आने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इलाज भी नहीं हो रहा है. साथ ही जिला अस्पताल के सभी उपकरणों को मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया. बसंतपुर अस्पताल को शिफ्ट किए जाने से लोगों को जांच के लिए 3 किलोमीटर दूर बैटरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाना पड़ रहा है. जिससे जिला अस्पताल का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है.

वही आज बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में मौजूद सुविधाओं का निरीक्षण करने राजनांदगांव के पूर्व सांसद और वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे. निरीक्षण के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मधुसूदन यादव ने बताया कि केवल लोगों के तुष्टीकरण के लिए मेडिकल कॉलेज को जिला अस्पताल से हटाकर पेंड्री शिफ्ट किया गया है. बसंतपुर जिला अस्पताल का अस्तित्व अब समाप्ति के कगार पर है.

उन्होंने जिला अस्पताल को रेफर सेंटर बनाए जाने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के सारे इक्विपमेंट और मशीन मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिए गए. जिसके बाद ना तो मेडिकल कॉलेज ढंग से चल पा रहा है और ना ही.

Last Updated : Aug 31, 2021, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details