छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईएएस की नौकरी से रिजाइन देकर शैंकी बग्गा भाजपा में शामिल - शैंकी बग्गा भाजपा में शामिल

आईएएस की नौकरी से रिजाइन देकर शैंकी बग्गा भाजपा में शामिल हो गए. राजनांदगांव के रहने वाले शैंकी बग्गा ने 2013 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. शैंकी बग्ग्स ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नागपुर भंडारा और उड़ीसा में भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शैंकी बग्गा ने काम किया है.

पूर्व आईएस शैंकी बग्गा बीजेपी में शामिल
पूर्व आईएस शैंकी बग्गा बीजेपी में शामिल

By

Published : Dec 11, 2022, 10:53 PM IST

आईएएस की नौकरी से रिजाइन देकर शैंकी बग्गा भाजपा में शामिल

राजनांदगांव:राजनांदगांव के रहने वाले शैंकी बग्गा ने आईएएस की नौकरी से रिजाइन कर बीजेपी में शामिल हो गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वाइन किया है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की उपस्थिति में आईएएस शैंकी बग्गा ने भाजपा में शामिल हुए. शैंकी बग्गा को फूल माला पहना कर रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका स्वागत किया.

राजनांदगांव के रहने वाले शैंकी बग्गा ने 2013 में यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. जिसके बाद उनका चयन हुआ था. शैंकी बग्ग्स ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री नागपुर भंडारा और उड़ीसा में भी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शैंकी बग्गा ने काम किया है. प्रधानमंत्री के कामो से प्रभावित होकर इन्होंने अपने जॉब से रिजाइन देकर भाजपा में शामिल हुए है और यह ग्राउंड लेवल पर भाजपा के लिए काम करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:ढल गया दिन हो गई शाम गाने पर बस्तर फाइटर्स की ट्रेनिंग, जवानों की कदमताल का वीडियो वायरल

विधानसभा चुनाव 2023 के ठीक पहले आईएएस ऑफिसर ने नौकरी छोड़ कर भाजपा प्रवेश किया है. जिसके कई मायने निकाले जा रहे है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा रणनीति तैयार कर लगातार बैठक की जा रही हैं. आज भाजपा प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री भी राजनांदगांव पहुंचे और जिला कार्यालय में बैठक लेकर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details