राजनांदगांव:शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले मानव मंदिर चौक में अब अवैध होर्डिंग और पोस्टर नहीं लगी दिखाई देंगे. नगर निगम ने यहां सालों से लगी नगर घड़ी को निकालकर इस समस्या को जड़ से ही खत्म कर दिया है. अब मानव मंदिर चौक पर एक छायादार अशोक का पेड़ लगाया जाएगा.
जेसीबी चलाकर हटाई गई घड़ी
शहर के मानव मंदिर चौक पर तकरीबन 10 साल पहले नगर घड़ी लगवाई थी, लेकिन कुछ ही दिन में यहां खराब हो गई तब से लेकर आज तक नगर घड़ी शहर के हृदय स्थल में शोपीस बनकर रह गई थी. घड़ी बंद होने के कारण इसके चारों ओर अवैध होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए जाते थे.