छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव : जब नहीं माने एडवरटाइजर्स तो चौक से नगर घड़ी को ही हटा दिया - शहर के चौक से हटी घड़ी

नगर निगम के अमले ने जेसीबी चलाकर नगर घड़ी को हटा दिया है. अब इसके स्थान पर एक छायादार पेड़ लगाकर लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक करने का संदेश नगर निगम देने की तैयारी कर रहा है.

जेसीबी चलाकर नगर घड़ी को हटाया

By

Published : Aug 17, 2019, 2:12 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 3:13 PM IST

राजनांदगांव:शहर के हृदय स्थल माने जाने वाले मानव मंदिर चौक में अब अवैध होर्डिंग और पोस्टर नहीं लगी दिखाई देंगे. नगर निगम ने यहां सालों से लगी नगर घड़ी को निकालकर इस समस्या को जड़ से ही खत्म कर दिया है. अब मानव मंदिर चौक पर एक छायादार अशोक का पेड़ लगाया जाएगा.

जेसीबी चलाकर नगर घड़ी को हटाया


जेसीबी चलाकर हटाई गई घड़ी
शहर के मानव मंदिर चौक पर तकरीबन 10 साल पहले नगर घड़ी लगवाई थी, लेकिन कुछ ही दिन में यहां खराब हो गई तब से लेकर आज तक नगर घड़ी शहर के हृदय स्थल में शोपीस बनकर रह गई थी. घड़ी बंद होने के कारण इसके चारों ओर अवैध होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए जाते थे.

पढ़ें- यहां का नैसर्गिक सौन्दर्य देख गांधी भी हो गए थे मोहित


नगर निगम के लाख कार्रवाई के बाद भी शहर के एडवरटाइजर्स नगर घड़ी का उपयोग एक होर्डिंग के रूप में करने लगे थे. इस बात से नगर निगम के अधिकारी भी काफी परेशान थे. आखिर उन्होंने लंबे समय बाद इस मामले में फैसला लेते हुए नगर घड़ी को हटवा दिया है और इस स्थान पर एक छायादार पेड़ लगाने का फैसला लिया है.

Last Updated : Aug 17, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details