छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: 142 से 72 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, बाकी का इंतजार - राजनांदगांव न्यूज

राजनांदगांव जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 142 लोगों के सैंपल कलेक्टर को जांच के लिए भेजा है, जिनमें 72 की रिपोर्ट आ चुकी है, सभी रिपोर्ट नेगेटिव है बाकी बचे 70 मरीजों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

seventy-two-report-negative-for-corona-patient-in-rajnandgaon
स्वास्थ्य विभाग ने 142 लोगों का भेजा सैंपल

By

Published : Apr 9, 2020, 8:43 PM IST

राजनांदगांव: कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ब्लड टेस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीरता बरत रहा है. स्वास्थ्य विभाग संदिग्ध मरीजों को ट्रेस करने के बाद लगातार सैंपल रायपुर एम्स अस्पताल जांच के लिए भेज रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने 142 लोगों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा है. जिनमे से 72 की रिपोर्ट आ चुकी है. सभी रिपोर्ट नेगेटिव है और 70 मरीजों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने 142 लोगों के सैंपल भेजें 72 की रिपोर्ट नेगेटिव

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 1 फरवरी के बाद से शहर में आए लोगों को ट्रेस कर उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके अलावा ओपीडी में आ रहे संदिग्ध मरीजों के भी सैंपल लिए गए हैं. कैंप में रह रहे लोगों का भी सैंपल लिया जा रहा है. इन सैंपल को एम्स रायपुर भेजे जाने की तैयारी है. सैंपलिंग करने के बाद स्वास्थ्य विभाग रायपुर एम्स अस्पताल में सैंपल भेजकर रिपोर्ट का इंतजार करेगा. बता दें, कि स्वास्थ विभाग ने अब तक 142 लोगों के सैंपल भेजे हैं. इसके अलावा लगातार सेंपलिंग की जा रही है.

सैंपलिंग पर दिया जा रहा है ज्यादा जोर
सीएचएमओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि विभाग ने अपना डाटा तैयार कर लिया हैं, लेकिन अब ज्यादा जोर सैंपलिंग पर दिया जा रहा है, ताकि ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों को आसानी से आईडेंटिफाई किया जा सके और उनका ट्रीटमेंट शुरू किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details