छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Rajnandgaon Crime News: आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल, सात आरोपी गिरफ्तार - आपसी रंजिश में रिश्तों का कत्ल

राजनांदगांव से सटे जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ जिले में ब्लाइंड मर्डर का केस सामने आया था. पुलिस ने इस केस को सॉल्व कर लिया है और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी उसके रिश्तेदार ही बताए जा रहे हैं. Mohla Manpur Ambagarh

Seven accused of murder arrested in rajnandgaon
मर्डर के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 21, 2023, 7:13 PM IST

ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाया

राजनांदगांव: मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. यहां के घोटिया कन्हार गांव में एक शख्स का मर्डर हुआ था. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया था.

बिरझू दुग्गा की हुई थी हत्या: बीते 8 मई को औंधी थाना क्षेत्र के घोटिया कन्हार गांव में बिरझू दुग्गा की हत्या हुई थी.. घर से उठाकर बिरझू दुग्गा को आरोपी नाले के पास ले गए. फिर मर्डर के बाद आरोपियों ने लाश को पास के नाले में छिपा दिया. 8 मई को यह वारदात हुई. उसके बाद 19 मई को गांव वालों ने नाले में लाश देखी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस: सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हुई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक की पहचान बिरझू दुग्गा के रूप में हुई. फिर पुलिस ने जांच की और लोगों से पूछताछ में पता चला कि सात लोगों को बिरझू दुग्गा के साथ देखा गया. मृतक के परिवार वालों ने भी तस्दीक दी कि बिरझू दुग्गा को तीन चार लोग 8 मई को घर से बुलाकर ले गए थे.

  1. ये भी पढ़ें: rajnandgaon crime news: राजनांदगांव में डबल मर्डर की मिस्ट्री सुलझी, दस आरोपी गिरफ्तार
  2. ये भी पढ़ें: राजनांदगांव: डबल मर्डर केस में 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
  3. ये भी पढ़ें: Rajnandgaon News : तीन शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, एक रात में की थी दो चोरियां

पहले चार लोगों की हुई गिरफ्तारी: इस तस्दीक के आधार पर पुलिस ने पहले चार लोगों को गिरफ्तार किया. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ. आपसी रंजिश में मर्डर की बात सामने आई. आरोपियों ने फावड़ा और अन्य हथियारों से वार कर बिरझू दुग्गा की हत्या की थी. पुलिस ने इस केस में ग्राम पटेल समेत सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मर्डर कांड में इस्तेमाल किए गए फावड़ा सहित अन्य सामान बरामद कर लिए गए हैं. मानपुर के एसडीओपी मयंक तिवारी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details