छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले विधायक पर कार्रवाई की मांग - santosh pandey

राजनांदगांव में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. मोहला मानपुर विधायक इंदल शाह मंडावी के लॉकडाउन के उल्लंघन की खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद सांसद संतोष पांडेय ने निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है.

action on MLA who violated the lockdown
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले विधायक पर कार्रवाई की मांग

By

Published : Apr 10, 2020, 6:48 PM IST

राजनांदगांव: मोहला मानपुर विधायक इंदल शाह मंडावी के लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अबतक कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य और एसपी जितेंद्र शुक्ल की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले विधायक पर कार्रवाई की मांग

खबर दिखाने के बाद सांसद संतोष पांडेय ने इस मामले में भेदभाव नहीं करने और निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब विधायक ज्ञानचंद बाफना पर लॉकडाउन के उल्लंघन पर कार्रवाई हो सकती है तो कांग्रेस विधायक इंदल शाह मंडावी पर क्यों नहीं.

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अपना काम निष्पक्ष रूप से करेगा, कानून सबके लिए एक है. साथ ही कहा कि लॉकडाउन को जनप्रतिनिधि गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details