राजनांदगांव:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर शुरू हो गई है. पिछले कुछ दिनों से शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. कोरोना के प्रति लोगों में अब जरा भी भय नजर नहीं आता है. इसकी वजह से कोरोना फिर सामूदायिक संक्रमण का रुप ले सकता है. लोग लापरवाही बरतते रहे तो शहर सहित जिले में फिर लॉकडाउन के हालात भी बन सकते हैं. बढ़ते संक्रमण के कारण अन्य त्योहारों जैसा होली त्योहार में भी कोरोना के काले बादल छाए हुए हैं.
शहर के बाजार सहित अन्य क्षेत्र में फिर से हर जगह भीड़ उमड़ रही है. लोग सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. फिर से बढ़ते संक्रमण के खतरे को देखते हुए शासन-प्रशासन की ओर से सभी को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. लोग इस नियम की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. अधिकांश लोग बिना मास्क के ही उधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं.
मास्क नहीं पहनने पर मंत्री अमरजीत भगत का बेतुका बयान
संक्रमण बढने की संभावना
लोगों की बेपरवाही के कारण शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण बढने की संभावना है. अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20524 तक पहुंच गई है. इसमें 20137 लोग स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज होने के बाद घर जा चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 189 है. वहीं जिले में कोरोना से अब तक 198 लोग अपनी जान गवां चुके हैं. पिछले कुछ दिनों से शहर और जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी से मार्च के पहले सप्ताह तक जिले में 8 से 10 मरीज से मिल रहे थे. लेकिन एक हफ्त के भीतर शहर सहित जिले में औसतन 20 से 25 मरीज मिल रहे हैं.
जिला प्रशासन होली में बरत सकता है कड़ाई
कोरोना संक्रमण के कारण बीते साल लगभग सभी त्योहार, गणेश पर्व, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली में शासन-प्रशासन ने कड़ाई बरतते हुए नियम और शर्ते लागू किए थे. फिर से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे मेंं आगामी होली त्योहार में भी जिला प्रशासन की ओर से नियमों में कड़ाई करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. लोगों को चाहिए कि कोरोना से बचने के लिए भीड़ इक्कठा ना करें. सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और मास्क जरुर लगाएं.
प्रशासन को देंगे रिपोर्ट
सीएमएचओ मिथिलेश चौधरी का कहना है कि संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक तौर पर जल्द रणनीति बनाने की जरूरत है.जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगा जिसके आधार पर प्रशासन फैसला करेगा.