राजनांदगांव: शहर से 3 किमी. दूर स्थित वेलकम पॉलीमर्स फैक्ट्री में लंबे समय से प्रतिबंधित पॉलिथीन बनाने का काम जारी है. इसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने छापामारी की. इस दौरान तकरीबन 2000 किलो पॉलिथीन जब्त किया गया. मामले को लेकर पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री भाजपा नेता राजा मखीजा के भतीजे नवीन माखीजा की है.
राजनांदगांव के पॉलीथिन फैक्ट्री पर छापा, हो रही थी शहर में सप्लाई
लंबे समय से प्रतिबंधित पॉलिथीन बनाए जाने का काम जारी है. इसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने छापामारी की है.
पॉलिथीन फैक्ट्री पर छापा
पढ़ें- बिलासपुर : कांग्रेस नेता पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने का आरोप, महिला कार्यकर्ताओं ने की शिकायत
शहर में होती थी सप्लाई
इस मामले में नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक का कहना है कि लंबे समय से शहर में पॉलिथीन की सप्लाई की जा रही थी. सूचना पर उन्हें पता चला कि गठिया स्थित वेलकम पॉलीमर्स से पॉलिथीन की सप्लाई शहर में की जाती है, जिसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई. इसके बाद जिला प्रशासन ने SDM के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की.
Last Updated : Aug 8, 2019, 3:58 PM IST