छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसान मौत मामला: एसडीएम की टीम ने जांच की पूरी, SDM आज कलेक्टर को सौंपेंगे रिपोर्ट - rajnadgaon news

घुमका सोसायटी में मंगलवार को गिधवा निवासी किसान करण साहू की मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद परिजनों ने सोसायटी में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले की एसडीएम ने छानबीन की है. गुरुवार को SDM की टीम कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपेगी.

sdm-team-will-submit-report-to-collector-in-case-of-death-of-farmer-in-society-in-rajnadgaon
एसडीएम की टीम ने जांच की पूरी

By

Published : Dec 10, 2020, 12:36 AM IST

राजनांदगांव: घुमका सोसायटी में गिधवा निवासी किसान करण की मौत हो गई थी. एसडीएम के नेतृत्व में जांच की गई है. मामले को लेकर के देर रात तक एसडीएम जांच प्रतिवेदन तैयार करते रहे. अब कलेक्टर टीके वर्मा को जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी. वहीं बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने भी सोसाइटी पहुंचकर जायजा लिया है. इस दौरान सांसद बदइंतजामी को लेकर नाराजगी जताई. साथ ही उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

एसडीएम की टीम ने जांच की पूरी

पढ़ें: कर्ज से परेशान एक और अन्नदाता ने की खुदकुशी, सरकार के दावों पर उठे सवाल

मंगलवार को गिधवा निवासी किसान करण साहू की मौत हो गई थी. किसान की मौत के बाद परिजनों ने सोसायटी में पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. वहीं परिजनों का कहना है कि सोसायटी में धान बेचने के लिए किसान से 600 रुपये की मांग की गई थी, जिसे पूरा नहीं करने के कारण वह सदमे में आ गया. किसान की हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें: राजनांदगांव: धान बेचने खरीदी केंद्र पहुंचे किसान की हार्ट अटैक से मौत

सांसद ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

परिजनों का कहना है कि किसान सोसायटी में धान लेकर सुबह से परेशान था और इसी परेशानी के चलते उसे हार्ट अटैक आया है. दूसरी ओर किसान की मौत के बाद इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के सांसद संतोष पांडेय ने सोसायटी पहुंचकर मौके का जायजा लिया. वहीं उन्होंने धान खरीदी में अवस्था को लेकर के सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं. सांसद संतोष पांडेय का कहना है कि राज्य शासन किसानों के हित की बात करती है, लेकिन सोसायटी में जिस कदर अवस्था हॉवी है. इससे किसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है. इस अवस्था को जल्द से जल्द सुधारने को लेकर सरकार से मांग की है.

अभी तक नहीं पहुंची रिपोर्ट
कलेक्टर टीके वर्मा का कहना है कि किसान की मौत के मामले में एसडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. एसडीएम की जांच रिपोर्ट के बाद इस मामले में कार्रवाई तय की जाएगी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी
खैरागढ़ एसडीओपी जीसी पति का कहना है कि किसान की सोसाइटी में अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण उसकी मौत हो गई है. बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details