राजनांदगांव/खैरागढ़: छुईखदान एसडीएम दीप्ति वर्मा ने गंडई के शासकीय छात्रावास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आ रही समस्याओं का निराकरण किया है. यहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ चर्चा कर समस्याओं का निपटारा किया गया. बैठक में एसडीएम दीप्ति वर्मा ने उपस्थित महिलाओं से क्वॉरेंटाइन में हो रही समस्या के संबंध में जानकारी ली. जहां महिला कर्मियों ने बताया कि जिसकी क्वॉरेंटाइन सेंटर ड्यूटी दिन में रहती है, उसे रात में भी ड्यूटी करनी पड़ रही है.
भोजन बनाने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर से हटकर पास में स्थित शासकीय कन्या हाईस्कूल के किचन शेड में भोजन बनाने की बात कही. इस दौरान नायब तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता, महिला बालविकास के परियोजना अधिकारी और सुपरवाइजर, साथ ही पार्षद भिज्ञेश यदु, मोहसिन खान उपस्थित थे.