राजनांदगांव:डोंगरगांव के SDM वीरेंद्र सिंह की ओर से जिलापटवारी संघ के पदाधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. इसे लेकर बुधवार को पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मिलकर सारी समस्या से अवगत करा कर ज्ञापन सौंपा है.
बता दें कि छुरिया में पदस्थ पटवारी मुरलीधर शर्मा को मेडिकल लीव में रहने के बाद भी सस्पेंड कर दिया गया था. इस मामले को लेकर मुरलीधर शर्मा ने जिला पटवारी संघ के सामने अपनी बात रखी. इसके बाद जिला संघ के पदाधिकारियों ने एकमत होते हुए इस मामले में डोंगरगांव के SDM वीरेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी. अचानक दफ्तर में पटवारियों को देखते हुए SDM का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौके पर ही पटवारियों को खरी-खोटी सुना दी.
पटवारी संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन