रायपुर:कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन ने लोगों के जीवन को काफी प्रभावित किया है. कई लोगों ने तो अपने व्यवसाय भी बदल लिए हैं. बढ़ते मरीजों की संख्या ने शासन-प्रशासन को चिंतित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मंगलवार रात से लॉकडाउन लगा दिया गया है. राजधानी भी इनमें से एक है. ऐसे में यहां के मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार हताश हैं.
मूर्तिकार रमेश बताते हैं, मूर्तियों का निर्माण कर्ज लेकर करते हैं. इस काम में पूरा परिवार रात-रात भर काम करता है. तब जाकर वो काम पूरा कर पाते हैं. आज उनका पूरा घर गणेश की मूर्तियों से भरा पड़ा है. उनके पास मूर्ति निर्माण करने के अलावा और कोई काम नहीं है. कोरोना काल के कारण मूर्तियां नहीं बिक रही है. इससे पहले हर साल उनके बनाये मूर्तियों में 70 फीसदी तक बिक जाती थी, लेकिन इस साल 10 बिक्री का भी अनुमान नहीं है.
पढ़ें:25 से 28 अगस्त तक होगा विधानसभा का मानसून सत्र, चंद्रशेखर गंगराड़े ने दी जानकारी