राजनांदगांव : COVID-19 कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में स्काउट गाइड, एनसीसी के अलावा खुद गांव के युवाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
पारागांव खुर्द जहां सरपंच और गांव के लोगों ने वॉलेंटियर्स की टीम का गठन किया गया है. क्वाॅरेंटाइन सेंटर्स में तेलंगाना, महारष्ट्र, बैंगलुरू, हैदराबाद के हजारों प्रवासी मजदूर रुके हुए हैं. इनके लिए वहीं खाने की व्यवस्था की जा रही है. बेरिकेड्स लगा कर उनको वहीं से भोजन परोसा जाता है.
कोरोना वायरस संक्रमण से लागू लॉकडाउन के बीच वॉलेंटियर्स की मदद से व्यवस्था सुचारू की गई, जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है.
छत्तीसगढ़ में NCC कैडेट्स तैनात
बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर शहर से NCC के कैडेट्स पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत बुधवार को NCC के कैडेट्स ने महारानी अस्पताल में सभी कोरोना वॉरियर्स का फूलों से स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया. इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को NCC के कैडेट्स के मेजर ने मोमेंटो भी दिया.