छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गांव में स्काउट गाइड टीम हुई तैनात - corona warriors ncc cadtes

छत्तीसगढ़ में हर शहर से NCC के कैडेट्स पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. COVID-19 बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में स्काउट गाइड शहर की सुरूक्षा कर रहे हैं.

Scout guide team deployed increasing infection of Corona virus in rajnandgaon
स्काउट गाईड टीम

By

Published : May 28, 2020, 10:43 PM IST

राजनांदगांव : COVID-19 कोरोना वायरस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में स्काउट गाइड, एनसीसी के अलावा खुद गांव के युवाओं ने भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.

पारागांव खुर्द जहां सरपंच और गांव के लोगों ने वॉलेंटियर्स की टीम का गठन किया गया है. क्वाॅरेंटाइन सेंटर्स में तेलंगाना, महारष्ट्र, बैंगलुरू, हैदराबाद के हजारों प्रवासी मजदूर रुके हुए हैं. इनके लिए वहीं खाने की व्यवस्था की जा रही है. बेरिकेड्स लगा कर उनको वहीं से भोजन परोसा जाता है.

कोरोना वायरस संक्रमण से लागू लॉकडाउन के बीच वॉलेंटियर्स की मदद से व्यवस्था सुचारू की गई, जिसका सकारात्मक परिणाम मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ में NCC कैडेट्स तैनात

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हर शहर से NCC के कैडेट्स पिछले सप्ताह भर से कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत बुधवार को NCC के कैडेट्स ने महारानी अस्पताल में सभी कोरोना वॉरियर्स का फूलों से स्वागत किया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका सम्मान किया. इसके साथ ही सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को NCC के कैडेट्स के मेजर ने मोमेंटो भी दिया.

सेना ने किया था सम्मान

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वॉरियर्स जैसे डॉक्टर्स, स्वास्थय विभाग की टीम, पुलिस, मीडियाकर्मी अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. जिसके लिए लोग सभी का सम्मान कर रहे हैं.वहीं रविवार 3 मई को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान पर भारतीय वायु सेना और थल सेना ने देश के कई शहरों में पुष्पवर्षा की थी. इसके साथ ही लोगों ने जनता कर्फ्यू के रोज भी कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाया था.

NCC कैडेट्स संभाल रहे ट्रैफिक व्यवस्था

वहीं राजधानी के चौक चौराहों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए शुक्रवार से NCC कैडेट्स को तैनात किया गया है. शहर के 12 चौक चौराहों पर NCC कैडेट शहर की ट्रैफिक व्यावस्था को सूचारू रूप से चलाने के लिए और लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व को बताने के लिए तैनात किया गए हैं.

लोगों को जागरूक कर रहे NCC कैडेट्स

बता दें कि, ये कैडेट्स लगातार लोगों को महामारी से बचाव के उपाय और यातायात नियमों का पालन कराने में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. महामारी के इस दौर में भारत के अन्य शहरों सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में ये कैडेट्स लोगों को जागरूक करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details