राजनांदगांव:कोरोना वायरस के कारण लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक ओर प्रदेश सरकार जन कल्याण के लिए हर संभव कोशिश और उपाय कर रही है, जिससे आम जनता को जल्द से जल्द लाभ मिल सके. वहीं दूसरी ओर शासन से राशि प्राप्त होते ही पालिका के अधिकारी बंदरबाट में लगे हुए हैं. ताजा मामला नगरपालिका परिषद डोंगरगढ़ का है, जहां तत्कालीन CMO पूजा पिल्ले और इंजीनियर रितेश पर सैनिटाइजर मशीन और लिक्विड खरीदी में फर्जीवाड़ा का आरोप लगा है.
आरोप के मुताबिक शहर में सैनिटाइजर छिड़काव करने के लिए 3 बैटरी और 3 स्पेयर मशीन की खरीदी की गई थी, जिसकी मार्केट में कीमत 4 हजार रुपये है. जबकि प्रत्येक मशीन का बिल 23 हजार रुपए पेश किया गया था. इसी तरह तीन मशीन की खरीदी का बिल 69 हजार रुपये पेश किया गया. खरीदी बिल बलौदाबाजार के अधर्व ट्रेडर्स दर्शाया गया है.