राजनांदगांव: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार को प्रशसान ने पूर्ण लॉकडाउन के आदेश दिए हैं. लेकिन लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं. लोग नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद लोग बिना काम घर से बाहर निकल रहे हैं. साथ ही लॉकडाउन के नियमों का उलंघन कर रहे हैं. कुछ दुकानदार भी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं. पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद दुकान खोले जा रहे हैं. प्रशासन भी मामले में पूरी तरह लापरवाही बरत रहा है.
डोंगरगांव के शहरी क्षेत्र में लोग प्रशासन के आदेशों और निर्देशों को अनसुना कर रहे हैं. नगर में शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद कुछ दुकानदारों ने दुकान खोलकर ग्राहकों को सामान दिए हैं. वहीं नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी मामले की गंभीरता को नकारते हुए बेखौफ घूमते नजर आए. बता दें सड़कों पर निकले ज्यादातर लोगों ने मास्क तक नहीं लगाए थे. साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तक नहीं कर रहे हैं. ऐसे में डोंगरगांव नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी चिंता जताई है.