डोंगरगांव/राजनांदगांव : ग्राम खुर्सीपार के सरपंच पति ने सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद मामले में सरपंचों का समूह पीड़ित परिवार के सहयोग के लिए सामने आया है. सरपंचों का समूह शोक संतप्त परिवार से मिले और संवेदना प्रकट किया. सरपंचो ने डोंगरगांव थाने में ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहयोग देने की बात कही है.
बता दें कि 6 जून को खुर्सीपार के सरपंच पति विष्णुदास साहू ने अपने फार्म में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस दौरान उनके पास से मिले सुसाइड नोट में पूर्व सरपंच दंपति का नाम होने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया है. वहीं परिजनों ने बताया कि धान खरीदी के लिए चबुतरा निर्माण को लेकर भी जनपद पंचायत की ओर से बार-बार दबाव बनाया जा रहा था, इस संबंध में खुर्सीपार सरपंच को नोटिस भी दिया गया है. बता दें कि सरपंच पति पंचायत के कामों में अपनी पत्नी का सहयोग करता था.