राजनांदगांव:जिले के खैरा ग्राम पंचायत के सचिव-सरपंच पर मिलीभगत कर शौचालयों की राशि हड़पने का आरोप लगा है. केंद्र सरकार की योजना से गांव के सैकड़ों लोगों को शौचालय बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर मिलीभगत कर राशि हड़पने का आरोप लगाया है.
बता दें कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने के लिए शासन से दी जाने वाली राशि 12000 को ग्रामीणों को न देकर सरपंच और सचिव केवल मटेरियल दे रहे हैं. इसके चलते शौचालय निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य से मामले की शिकायत की है.