छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजनांदगांव: खैरा ग्राम के सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप, कलेक्टर से शिकायत - रकम का गबन

सरपंच-सचिव पर मिलीभगत कर स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण की राशि हड़पने का आरोप लग रहा है, जिसपर खैरा पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

By

Published : Jul 18, 2019, 10:39 PM IST

राजनांदगांव:जिले के खैरा ग्राम पंचायत के सचिव-सरपंच पर मिलीभगत कर शौचालयों की राशि हड़पने का आरोप लगा है. केंद्र सरकार की योजना से गांव के सैकड़ों लोगों को शौचालय बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर मिलीभगत कर राशि हड़पने का आरोप लगाया है.

सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार के आरोप

बता दें कि स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय बनाने के लिए शासन से दी जाने वाली राशि 12000 को ग्रामीणों को न देकर सरपंच और सचिव केवल मटेरियल दे रहे हैं. इसके चलते शौचालय निर्माण में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है. ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य से मामले की शिकायत की है.

पढ़ें; राजनांदगांव: स्कूल में बच्चों को परोसी गई घटिया दाल, जांच में महिला समूह की लापरवाही आई सामने

अधूरे पड़े हैं शौचालय
ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच और सचिवों ने पहले शौचालय निर्माण को लेकर काफी दबाव बनाया और जब अब ग्रामीण शौचालय निर्माण का काम शुरू कर चुके हैं तब उन्हें जरूरी राशि भी नहीं दी जा रही है. वहीं कई ग्रामीणों को पर्याप्त निर्माण सामग्री भी नहीं मिली है. इसके चलते शौचालय भी अधूरे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details