राजनांदगांव:कोरोना वायरस से पीड़ितों की सहायता के लिए संस्कारधानी की जनता ने खुलकर दान किया है. जिसके तहत डीएम जयप्रकाश मौर्य ने संस्कारधानी राजनांदगांव की जनता से इस महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक रूप से सहायता मांगी थी. इसके बाद लोगों ने खुल कर दान किया है. मुख्यमंत्री जिला राहत कोष में शनिवार चार अप्रैल तक 2 लाख 63 हजार 455 रूपए दानदाताओं से मिले हैं.
बता दें कि, लॉकडाउन के बाद जिले के जरूरतमंद लोगों तक कैसे मदद पहुंचाई जाए यह जिला प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती थी. इस चुनौती से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने प्लानिंग की. जिसके बाद कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने सीधे समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता से मदद की अपील की.
अपील में उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए आर्थिक और सामग्री के रूप में मदद चाहिए. ऐसी स्थिति में संस्कारधानी के लोगों ने खुलकर मदद की और ₹2 लाख 63 हजार 455 रुपये दान के रूप में मिले हैं. वहीं बड़ी मात्रा में राशन सामग्री भी जिला प्रशासन को मिली है, जिसका वितरण लगातार किया जा रहा है.
वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलता देख देश में लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री जिला राहत कोष में इतनी राशि नहीं थी कि, जिलेभर की जरूरतमंद जनता को सीधे मदद की जा सके.
किस संगठन ने कितना दिया दान
⦁ राजीव फैंस क्लब राजनांदगांव द्वारा 51 हजार रूपए
⦁ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खैरागढ़ (23 सदस्य) 44 हजार 900 रूपए